देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर द्वारा शनिवार को शिवगंगा तट स्थित फूलचंद कीर्तन बैठकी में पारस हॉस्पिटल रांची के सहयोग से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब 150 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। इस हेल्थ कैंप के लिए दो दिन पूर्व से ही मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया था, जिसका फलाफल इस कैंप में देखा गया। यह कैंप विशेष रूप से हृदय रोग, नस रोग, हड्डी रोग एवं अन्य बीमारियों के लिए फिजिशियन चिकित्सकों के सानिध्य में सभी मरीजों का बीपी, शुगर जैसे सामान्य जांचों को करने के बाद ही चिकित्सकों का परामर्श मरीजों को दिलाया गया। इसके साथ ही मरीजों का ईसीजी भी किया गया। इस शिविर आयोजन में सभा के महामंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह का स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जाएगी। साथ ही महामंत...