प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान के तहत मंगलवार को लक्ष्मणपुर ब्लॉक की गजराही सीएचसी पर मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने कुल 985 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की। लक्ष्मणपुर ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह, भाजपा के जिला मंत्री अशोक कुमार मिश्र मंगलवार को फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज, अस्थि रोग के डॉ. शैलेश वैश्य, स्त्री रोग की डॉ. मधु यादव, नाक, कान, गला के डॉ. इंद्र प्रकाश, सामान्य फिजीशियन डॉ. अमित पटेल, दंत रोग के डॉ. नागेश्वर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक रंजन आदि ने 985 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी। आयुष्मान, गोल्डन कार्ड वितरित करने के बाद महिलाओं को अन्नप्रसान कराया गया। शिविर में बीपीएम संतोष कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्...