प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए सेवा पखवारा के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को रानीगंज सीएचसी में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा। जिसमें आए मरीजों की जांचकर दवा वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक धीरज ओझा ने फीता काटकर किया। शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. शबीब हैदर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नौशाद हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वास्थ्य शिविर में 853 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर्यन पटेल, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अजीत मौर्य, डॉ. अमित, ओपी सिंह, डॉ. रतीश, डॉ. वर्तिका सिंह, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. स्तुति पटेल, डॉ. सुषमा व डॉ. नरेंद्र मौर्य आदि ने मरीज का चिकित्सीय परीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...