रांची, अप्रैल 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए शनिवार को बूटी स्थित मेडिक्योर हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत कॉलेज के उप- प्राचार्य डॉ अजय अरुण मिंज और कैप्टन प्रिया श्रीवास्तव ने की। इसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना पाठक, कॉस्मेटोलॉजिस्ट सह जेनरल फिजिशियन डॉ सुमन दूबे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक वर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ हरेंद्र, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पार्थ परितोष, डॉ सजीत शामिल थे। इन्होंने लगभग 250 लोगों को चिकित्सा परामर्श दिया। मेडीक्योर आई सेंटर की ओर से सबको निःशुल्क नेत्र जांच की सेवा दी गई। महिला कर्मियों को आयरन और कैल्शियम की दवाएं भी दी गईं। साथ ही, एनीमिया और डायबिटीज की निःशुल्क जांच की गई। शिविर ...