बोकारो, अगस्त 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। ईएसएल स्टील लिमिटेड की ओर से मध्य विद्यालय, ईस्ट महल में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन शीतल सिंह (मुखिया, ईस्ट महल), अभिषेक कुमार (सिक्योरिटी हेड, ईएसएल) और कुणाल दरिपा (हेड-सीएसआर, ईएसएल) ने स्थानीय नेताओं और समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में किया। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान किया। करीब 300 लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया और आवश्यकता अनुसार आगे की चिकित्सा सलाह प्राप्त की। संजीव नेत्रालय का सहयोग इस शिविर में रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...