देवघर, सितम्बर 8 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर की कार्यकारिणी सदस्यों की एक विशेष बैठक रविवार को कुंडू बंगला अग्रसेन सभागार में अध्यक्ष डॉक्टर अरुण गुटगुटिया के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित ग्रामीण मेगा मासिक स्वास्थ्य जांच शिविरों की योजना बनाना था। सोसाइटी के सचिव महेंद्र घोष ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले मासिक स्वास्थ्य शिविरों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि इस श्रृंखला की शुरुआत 11 सितंबर 2025 गुरुवार को मारगोमुण्डा प्रखंड के पंचायत भवन से की जाएगी। ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविरों के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बैठक में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय संचालन समिति के गठन का निर्णय लिया ग...