धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने शुक्रवार को धनबाद स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिम में उपलब्ध विभिन्न सामग्री का गहन निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश देते हुए उन्होंने जिम के आसपास फैले घास और कचरे को तुरंत साफ करने के आदेश दिए। लोहरा ने स्टेडियम में निर्माणाधीन हॉस्टल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि निर्माण ससमय पूरा हो सके। मौके पर जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार भी उपस्थित थे। जिला खेल पदाधिकारी ने खेल परिसर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...