धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिलास्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता शुक्रवार को समापन हो गया। दूसरे दिन फुटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी और बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कुल 380 प्रतिभागियों में 116 बालिकाएं और 264 बालक शामिल रहे। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रशांत कुमार, नितेश कश्यप, नीरज तिवारी, अभिजीत पात्रा, रेशम तारा, जयराम भगत, विनोद, अंकित, बिट्टू, सरफराज सहित खेल एवं पर्यटन विभाग की पूरी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...