पटना, अगस्त 19 -- राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में युवाओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण देने के लिए जल्द मेगा स्किल सेंटर लगेगा। युवाओं को इन सेंटरों पर आवासीय प्रशिक्षण दिये जाएंगे। श्रम संसाधन विभाग का कहना है कि स्थानीय विशेषताओं और मांगों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कौन से प्रमंडल में किस ट्रेड से जुड़े प्रशिक्षण खोल जाएंगे। इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इनकी रिपोर्ट पर विभाग अंतिण निर्णय लेगा। विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि शुरुआत में बेहतर आधारभूत संरचना वाले आईटीआई परिसर में मेगा स्किल सेंटर खुलेगा। बाद में सेंटर के लिए अपना कैंपस तैयार किया जाएगा। युवाओं को इन सेंटरों पर आवासीय प्रशिक्षण दिये जाएंगे। उद्योगों और बाजार की मांग के आधार पर युवाओं को रोजगार के लिए दक्ष बनाया जाएगा। उन्हें ...