सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर के आखिरी दिन उपभोक्ताओं की भीड़ अधिशासी अभियंता कार्यालयों में पहुंची। जहां उनकी शिकायतों को दर्ज किया गया। अधिकारी भी शिविरों का चक्कर लगाकर उपभोक्ताओं से बात करते रहे। शिविर में सबसे ज्यादा बढ़े हुये बिल की शिकायतें आईं। काफी दूर-दूर से लोग शिविर में आये और अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई। बिजली विभाग के तीन दिवसीय शिविर में हजारों उपभोक्ताआंे की मौजूदगी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि निचले स्तर पर उनकी शिकायतों को उचित ढंग सुना नहीं जाता। जिससे मजबूरन उन्हें कई किलोमीटर दूर से अधिशासी अभियंता कार्यालय में आना पड़ा। पिसावां से आये रमेश ने बताया कि हर महीने बिल ज्यादा आ रहा है। कस्बे में कोई शिकायत सुनता नहीं है। इसलिए इतनी दूरी तय करके आये हैं। अब शिकायत दर्ज करा दी ह...