नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में सोमवार से एमसीडी का मेगा सफाई अभियान शुरू हो रहा है। इसे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुरू करेंगे। अभियान के मद्देनजर सभी सड़कों, फुटपाथ, पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी। सुबह छह बजे से शाम चार बजे के दौरान दो बार सफाई की जाएगी। महापौर राजा इकबाल सिंह ने अभियान को लेकर कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेगा सफाई अभियान में पार्षद और सामाजिक संगठन भी शामिल होकर भागीदारी निभाएंगे। सभी पार्षदों से कहा गया है कि वह अपने-अपने इलाके में आरडब्ल्यूए, बाजार संघ, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाओं व एनजीओ के साथ मिलकर श्रमदान करें। नागरिकों से भी श्रमदान की अपील की है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे को उठाकर उचित स्थ...