फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सातनपुर मंडी परिसर में मंगलवार को वरिष्ठजनो और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। मेगा शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने जब उपकरण बांटे तो पात्रों के चेहरे खिल गये। मौसम की खराबी के बाद भी शिविर में रौनक दिखायी पड़ी। दिव्यांग बडे़ ही आस के साथ मेगा शिविर में आये थे। किसी भी पात्र को निराश नही किया गया। दिव्यांगों के इस वृहद कार्यक्रम में 263.33 लाख कीमत के उपकरण वितरित किए गए। इसमें 221 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 615 ट्राई साइकिल, 416 फोल्डिंग व्हील चेयर, 9 सीपी चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 282 कुर्सी कमोड सहित, 446 सिलीकोन तकिया, 786 एलएल बेल्ट, 142 सर्वाइकल कालर, 36 फोल्डेवल वॉकर शामिल हैैं। मंत्री ने 13 लाभार्थियों को खुद ही मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्...