प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- विद्युत विभाग के मेगा शिविर के शिविर दूसरे दिन में उपभोक्ताओं से 13.2 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली की गई। बिजली बिल, मीटर की शिकायतों का निस्तारण किया। दूसरे दिन शिविर में 223 उपभोक्ता शिकायत लेकर पहुंचे। अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार मौर्य की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय मेगा शिविर के दूसरे दिन 57 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। खरीब मीटर की 12 शिकायतें, नए संयोजन के तीन, भार वृद्धि के चार मामले आए। 200 उपभोक्ताओं से बकाए के 13.2 लाख रुपये की वसूली की गई। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि शनिवार को शिविर का अंतिम दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...