चतरा, सितम्बर 21 -- प्रतापपुर. प्रतिनिधि। प्रखंड़ कार्यालय के सभागार में रविवार को प्रखंड स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं अपर न्यायाधीश प्रथम मो0 शहजाद उपस्थित हुए। न्यायाधीश को प्रतापपुर पहुंचे ही महिला सखी ने रंगोली पेश कर भव्य स्वागत किया। मौके पर न्यायाधीश मोहम्मद शहजाद, सीओ विकास कुमार टुडु, थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभआरंम्भ किया। इस शिविर में आये लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को न्यायाधीश से साझा किया। मौके पर कई मामले को ऑन द स्पोर्ट समाधान करते हुए महिला समूह को 72 लाख रूपये की चेक वितरण किया गया। इसके अलावे आवास स्वीकृति,पेंशन,जॉब कार्ड,जमीन शुद्धि प्रमाण-पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया गया। वही गर्भवती महिलाओ को गोदभराई एवं मुंहझूठी का र...