चंदौली, जुलाई 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आगामी 17 जुलाई से 19 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे खराब मीटर, नये संयोजन,भार वृद्धि सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इसको लेकर अधिकारियों की ओर से गांव गांव में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। बिजली विभाग की ओर से उपभेाक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। इसके लिये शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आगामी 17 जुलाई से 19 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया गया है। सौ प्रतिशत शिकायतों का कैंप स्थल पर ही निस्तारण कराया जायेगा। जिसका पंजीयन 1912 पर कराकर रसीद दिया जायेगा। मौके पर बिल संशोधन सात दिनों के अंदर करने का निर्देश है। इसके अलावा बकाया ...