गढ़वा, सितम्बर 27 -- श्रीबंशीधर नगर। स्वास्थ विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई। शिविर में कुल 9 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर विधायक के स्वास्थ प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल, चिकित्सक संतोष कुमार, आयुष चिकित्सक राजिया, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...