बहराइच, जुलाई 17 -- नानपारा, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड नानपारा में लगे विद्युत मेगा समाधान शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ता आए। उनकी समस्याएं सुनी गईं। कुछ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत हुई है। अधीक्षण अभियंता विजय कुमार ने उपभोक्ताओं की समस्या सुनी है। इस दौरान 78 शिकायत आई। इसमें से 22 का मौके पर निस्तारण हुआ। सबसे अधिक शिकायत बिजली बिल समस्या की आई। शिकायत में 15 मीटर, 07 मीटर खराबी 30, बिजली बिल व अन्य शिकायतें ट्रांसफार्मर के लोड बढ़वाने से सम्बंधित आए। उपभोक्ता मोहम्मद अनवर ने बताया कि लगभग दो महीने से मीटर खराबी की शिकायत लेकर दौड़ रहे थे लेकिन समाधान नहीं हो रहा था। उपभोक्ता रंजना ने बताया कि बिजली बिल अधिक आने की शिकायत लेकर आए थे, जिसका समाधान हो गया। समाधान होने पर बिल जमा कर दिया है। शिविर मे...