मेरठ, अगस्त 20 -- प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में खंड स्तर पर मेघा शिवरों का आयोजन किया। मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 1760, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 46, मीटर बदलने संबंधी 705, नये संयोजन निर्गत करने 353, 367 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। पश्चिमांचल में कुल 3231 आवेदन बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 2402 आवेदनों का तत्परता से निस्तारण किया। शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मेगा शिविरों में 23269 उपभोक्ताओं से 11.17 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई। 627 संयोजनो का 898 किलोवाट लोड मेगा शिविरों में बढ़ाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...