मेरठ, जुलाई 23 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता पश्चिमांचल के 14 जिलों में दो दिनों तक आयोजित किए गए मेगा शिविरों में उपभोक्ताओं से बकाया 11.47 करोड़ की राजस्व वसूली हुई। 902 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों पर 1189 किलोवाट लोड़ बढ़ाया गया। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बताया कि उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए गए मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 2422 आवेदन आए। विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 37, मीटर बदलने संबंधी 664, नये बिजली कनेक्शन के लिए 474 एवं अन्य प्रकरणों से संबंधित 564 आवेदन प्राप्त हुए। पश्चिमांचल के 14 जनपदों में कुल 3597 आवेदन बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 2786 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया। शेष आवेदनों के शीघ्र निस्त...