गिरडीह, जून 22 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को मेगा विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से गिरिडीह के न्यायाधीश अक्षय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण, बिजली, आपूर्ति, आंगनबाड़ी, जेएसएलपीएस आदि के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जहां लोग विभिन्न प्रकार के लाभ ले रहे थे। मौके पर स्कूली बच्चों के बीच साईकल, दिव्यांगों को ट्राय साईकल, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन आदि की स्वीकृति देकर उनका वितरण किया गया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए न्यायाधीश अक्षय कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को हर संभव कानूनी सहायता देने के लिए तैयार रहता है। शिक्षा की कमी, गरीबी एवं जागरूकता के अभाव में लोग अपने हक की आवाज नही उठा पाते वैसे गरीब तबकों को विधि...