गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के मदरसा रोड स्थित तैबा हॉस्पिटल के बगल में स्थित परिसर में डॉक्टर यासीन फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। फाउंडेशन के सचिव डॉ अरशद अंसारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शिविर में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के भाई सह युवा समाजसेवी इमरान अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी की ...