देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर प्रांगणन में रक्तदान के महत्व और आगामी मेगा रक्तदान शिविर के प्रति आमजनों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष पोस्टर का शुभारंभ किया गया। मौके पर विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयन्तानन्दजी महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में रक्तदान की परंपरा हमेशा से एक मिसाल रही है। यहां के विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक समाज सेवा की भावना से निरंतर रक्तदान करते रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं देवघर के नागरिकों से अपील की कि वे 30 नवंबर को होने वाले रक्तदान शिविर में आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करें। रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, हमारा थोड़ा-सा योगदान किसी परिवार के लिए आशा की किरण बन सकता है, इसलिए सभी को इस सेवा-भाव को और मजबूत ...