देवघर, सितम्बर 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के तहत राउरकेला जंक्शन-कंशबहाल-राउरकेला जंक्शन के बीच टीआरटी मशीनें स्थापित की जानी हैं। इस कारण 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर 2025 तक अप और डाउन दोनों लाइनों पर मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा। इसका सीधा असर जसीडीह होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर पड़ेगा। आरा-दुर्ग और दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस की कई तय तिथियों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। ट्रेन नंबर- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस की 10, 17, 24, 31 अक्टूबर व 7, 14, 21, 28 नवंबर, 5 और 12 दिसंबर की यात्रा नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस की 11, 18, 25 अक्टूबर व 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर, 6 और 13 दिसंबर की यात्रा रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर- 13288 आरा-दुर्ग साउथ ...