गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर। गोरखपुर-लखनऊ मेन रूट पर गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल रेल दोहरीकरण कार्य की वजह से 22 से 26 सितंबर तक हुए मेगा ब्लॉक शनिवार को समाप्त हो गया है। पांच दिनों बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कुछ हद तक भीड़ देखी गई। गोरखधाम एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर-रांची एक्स्प्रेस, हमसफर एक्सप्रेस सहित 40 ट्रेनें चली, जिनमें यात्रियों ने यात्रा की। रेल प्रशासन मुताबिक, रविवार को चौरीचौरा एक्सप्रेस, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, इसमें 26 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, रास्ता बदलकर चलाई जा रही वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, एलटीटी सुपरफास्ट, ग्वालियर-बरौनी सहित 26 ट्रेनें भी अब गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। वहीं, शनिवार को लखनऊ इंटरसिटी, देहरादून, एलटी...