संतकबीरनगर, अप्रैल 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पूर्वोंत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्य कराए जाने को लेकर 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके कारण जिले से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों से अधिक निरस्त की गई है। इसके कारण खलीलाबाद से जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। जिन यात्रियों को इन ट्र्रेनों से जाने के लिए टिकट कन्फर्म हो गया था, उन्हे अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जाना पड़ रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया जिससे और समस्या खड़ी हो गई है। गोरखपुर में कार्य कराए जाने को लेकर मेगा ब्लाक लिया गया है। इससे एक्सप्रेस के अलावा पैसेजर ट्रेन भी निरस्त हो चुकी है। निरस्त ट्रेनों में 15057 आनंद विहार एक्सप्रेस एक मई तक निरस्त है।वही 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 3...