लोहरदगा, अक्टूबर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के पतराटोली स्थित मधुर मेडिकल मेडिकेयर हास्पिटल ट्रामा सेंटर और मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल में रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में हड्डी जोड़ और नस विशेषज्ञ डा विवेक मधुर, जेनरल सर्जन सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डा एन मधुर, नवजात और शिशु रोग विशेषज्ञ डा आभा मधुर, इसके अलावा हृदय रोग और डायबिटीज रोग विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन डा शिव शंकर मुंडा, चर्म कुष्ठ, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डा आरपी साहू, हृदय रोग विशेषज्ञ डा विनीत कुमार मिश्रा, न्यूरो सर्जन सिर दर्द, माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी के दौरे, सिर की नई, पुरानी चोट और नस रोग संबंधित डा दीपक कुमार के द्वारा संबंधित रोगों का इलाज किया गया। साथ ही जनरल फिजिशियन सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द और शिशु रोग विशेषज्ञ डा चंदन कुमार इस कैंप में विशे...