रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में अनुदीप फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 250 से भी अधिक अनुदीप द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 16 कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। 175 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में इन्फोसिस फाउंडेशन की और से एक और मेगा ड्राइव का आयोजन किया जाएगा, जिसका रजिस्ट्रेशन दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा। डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डॉ शहाबुद्दीन, राकेश कुमार, धर्मवीर प्रसाद, इमरान, रंजन, अभिलाष कुमार, अंशु कुमार, प्रिंस मिश्रा, पलविंदर, आदिल, प्रतीक, बिंदु कुमारी, फराह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...