जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और एनजीओ क्वेस्ट एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में बर्मामाइंस स्थित राजकीय आईटीआई में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से शुरू इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 1500 नौकरी और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए और उसे 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उसके पास आईटीआई के तकनीकी ट्रेड में भी उत्तीर्ण होना चाहिए। एनजीओ क्वेस्ट के अनुसार, इस प्लसमेंट ड्राइव में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया लिमिटेड और इंडो एमआईएम लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के भाग ले रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...