गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर। बिजली चोरी रोकने और बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए बिजली विभाग ने मंगलवार को गोराबाजार क्षेत्र में बृहद मेगा ड्राइव चलाया। अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) गोपाल सिंह के नेतृत्व में चार टीमों ने सुबह से ही क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान 45 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें तीन उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं 25 उपभोक्ताओं की बिजली बकाया बिल के चलते काट दी गई। इन सभी पर कुल 4.72 लाख का बकाया था। चेकिंग के दौरान विभाग ने करीब 1.19 लाख की बकाया राशि की वसूली भी की। एक्सईएन गोपाल सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की कि निर्धारित तिथि से पहले अपने बकाया बिल का भुगतान करें और किसी भी स्थिति में बिजली चोरी न करें। उन्होंने बताया क...