गया, जून 13 -- गया जी जंक्शन सहित डीडीयू मंडल में शुक्रवार को मेगा ड्राइव के तहत टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। गया जी जंक्शन पर चलाये गए अभियान में पकड़े गए 440 बेटिकट यात्रियों से करीब 2 लाख 24 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया। टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व डीडीयू रेल मंडल के एसीएम राकेश कुमार सिन्हा के साथ डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय के कॉमर्शियल सुपरवाइजर लोकेश कुमार, गया जी जंक्शन के मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, टीटीई मो आजाद, प्रदीप रजक सहित कई चेकिंग स्टाफ शामिल थे। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लगातार 12 घंटे का अभियान चलाया गया। इसी तरह मेगा ड्राईव के तहत डीडीयू मंडल के सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर चलाये गए अभियान में करीब 1888 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है। इससे ज...