नई दिल्ली, अगस्त 12 -- आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयरों में मंगलवार को करीब 5% का उछाल आया और वे बीएसई पर 163 रुपये तक पहुंच गए। यह उछाल कंपनी द्वारा एक बड़े समझौते की खबर के बाद आया। दोपहर डेढ़ बजे के करीब इसके शेयर 3 पर्सेंट अधिक ऊपर 161.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले छह महीने में इसने 20 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। आईनॉक्स ग्रीन ने भारत के सबसे बड़े कॉन्ग्लोमरेट्स (समूहों) में से एक की अक्षय ऊर्जा शाखा के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत कंपनी पश्चिमी भारत के विभिन्न स्थानों पर स्थित, अपने ही सामान्य ढांचे से जुड़े, 182 मेगावाट के चालू पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स की पूरी देखभाल और संचालन (O&M) की जिम्मेदारी लेगी। इसमें दो तरह के प्रोजेक्ट शामिल हैं। पहला 82 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स की देखभाल सीमित से बढ़ाकर पूरी कर दी जाएगी। दूसरा, ...