कोडरमा, जनवरी 10 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेलवे द्वारा शनिवार को व्यापक स्तर पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन-रात लगातार संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर प्रभावी रोक लगाना था। इस विशेष जांच अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई। चेकिंग के परिणामस्वरूप कुल 625 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से कुल 3 लाख 40 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। जांच के दौरान कोडरमा स्टेशन सहित मंडल के कई प्रमुख एवं छोटे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग टीमों को तैनात किया गया...