मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर। सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद के निर्देशन में चले मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 3866 यात्रियों से 27,79,245 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर चला। टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट तथा मासिक पास के दुरुपयोग जैसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई की। इसमें मंडल के अनुभवी टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक व आरपीएफ की टीमों शामिल रहीं। इस दौरान यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...