गया, नवम्बर 12 -- गया जंक्शन पर बुधवार को चलाये गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 461 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए यात्रियों से 2 लाख 10 हजार 945 रुपये जुर्माना की वसूली गई। गया जंक्शन पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घण्टे की मेगा टिकट जांच अभियान संचालित रहा। डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन के मार्गदर्शन में आयोजित मेगा टिकट जांच अभियान में डीडीयू रेल मंडल के कॉमर्शियल अधिकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के सिन्हा, गया जंक्शन सीआईटी आर आर सिन्हा, कमर्शियल इंस्पेक्टर संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार, भूषण कुमार तथा टीटीई और टीसी के टीम टिकट जांच अभियान में जुटे रहे। जंक्शन के प्लेटफार्मो पर और ट्रेनों में टिकट जांच में शामिल टीम द्वारा यात्रियों की टिकट जांच की और बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों से जुर्माने की...