सहरसा, मई 29 -- सहरसा, निज संवाददाता। सहरसा सहित समस्तीपुर मंडल के अन्य स्टेशनों पर चले मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 4669 बेटिकट यात्री धराये। जिससे 37.96 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी के आदेश और समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन पर चले मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 250 टीटीई और अधिकारियों की टीम शामिल थी। चेकिंग सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, जयनगर, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, मोतिहारी स्टेशनों पर जांच की गई। घेराबंदी करते की जा रही चेकिंग को देखते टिकट लेने के लिए काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ जुट गई। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि समस्तीपुर मंडल में बिना टिकट या उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलता रहेगा। बिना टिकट के या...