मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों (वेटरन्स) के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय परिसर एक विशेष मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल सुमित राणा, जीओसी, पश्चिम यूपी सब एरिया द्वारा किया गया। शिविर में जनपद और आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 360 पूर्व सैनिकों व उनके परिवार जनों ने विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान मेजर जनरल सुमित राणा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों की पत्नियों (वीर नारियों) और वरिष्ठ पूर्व सैनिकों (वेटरन्स) को पुरस्कार राशि और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए जीओसी ने उनके अटूट साहस और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना की। इस शिविर की सबसे विशिष्ट विशेषता इसका थीम होम टू ओटी ...