बेगुसराय, नवम्बर 27 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में संविधान दिवस कार्यक्रम को रोचक एवं सहभागी बनाने के उद्देश्य से एक मेगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता का संचालन सामाजिक विज्ञान विभाग के शिक्षक मनोज कुमार ने किया। क्विज में संविधान की मूल संरचना, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, संसद, न्यायपालिका तथा संविधान निर्माताओं से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर सुश्री नुसरत, निकेतन चौधरी, डॉ. ज्ञान शेखर ठाकुर, धीरज कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...