मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन के मेगा कैम्प में मुजफ्फरनगर जोन में 5994 बकायेदारों के द्वारा 345.56 लाख रुपए का बिजली बिल जमा कराया गया है। विभाग के द्वारा पांच दिन मेगा कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 1201 शिकायतों में से 761 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर जोन में पांच दिवसीय चले मेगा कैम्प का समापन हो गया है। विभाग के द्वारा मेगा कैम्प का आयोजन 17 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर 1201 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 761 का मौके पर निस्तारण किया गया है। ट्रैरिफ परिवर्तन के लिए 21 उपभोक्ताओं के द्वारा आवेदन किया गया। 20 उपभोक्ताओं के ट्रैरिफ प्लान में परिवर्तन किया गया है। बिल से संबंधित 932 लोगों के द्वारा शिकायत की गई है। जिसमें से 712 क...