कौशाम्बी, अक्टूबर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत एक मेगा ऋण कैम्प का आयोजन सहायक आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में तहसील मंझनपुर सभागार में किया गया। इस दौरान युवा उद्यमियों को ऋण का वितरण किया गया। मंझनपुर तहसील सभागार में आयोजित कैम्प में 89 आवेदक उपस्थित हुए। इनमें सीएम युवा योजनान्तर्गत 36 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति कर 30 आवेदकों का ऋण वितरण की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत एक आवेदन पत्र स्वीकृत तथा एक आवेदन पत्र वितरण किया गया। ओडीओपी योजनान्तर्गत एक आवेदन पत्र पर वितरण की कार्रवाई की गई। पीएमएफएमई योजनान्तर्गत चार आवेदन पत्र स्वीकृत तथा मत्स्य विभाग के चार केसीसी. आवेदन पत्र स्वीकृति हुए। मेगा ऋण कैम्प में सहायक आयुक्त उद्योग ने बैंक शाखा प्रबन्धकों के साथ ...