देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर तीन दिवसीय विद्युत सेवा महाअभियान शिविर के तीसरे दिन शनिवार को जिले के सभी डिवीजनों पर कैम्प आयोजित हुआ। इस दौरान कैम्पों पर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। तीन दिनों में जिले भर से कुल 3263 मामले आए जिनमें 1709 का मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को कैंप का अंतिम दिन था लेकिन पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने इसकी तिथि इस बढ़ते हुए अंतिम तिथि 22 जुलाई तक कर दी है। वहीं 19 जुलाई को जिले भर से कुल 1151 शिकायतें आईं। जिनमें मौके पर 517 का निस्तारण किया गया। कैम्प के तीसरे दिन गौरीबाजार डिवीजन में आये 327 मामलों में 161, देवरिया में 484 में 206, सलेमपुर में 185 में 120 व बरहज में 185 मामलों में 120 मामलों का निस्तारण किया गया। जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिय...