फतेहपुर, जुलाई 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। गलत बिलिंग की ढ़ेरों शिकायतों को देखते हुए प्रत्येक वितरण खंडो पर तीन दिवसीय कैंप लगाया जाएगा। बिलिंग के अलावा खराब मीटर, नए मीटर, लोड बढ़ाने जैसी तमाम समस्याओं को सुना और निस्तारित किया जाएगा। प्रत्येक उपभोक्ता की शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्प डेस्क पर किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता रत्नेश जायसवाल ने बताया कि हाईकमान और उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर गलत बिल को ठीक कराए जाने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत विद्युत वितरण खण्ड बुलेट चौराहा फतेहपुर, विद्युत वितरण खण्ड बिन्दकी, 33/11 केवी उपकेंद्र परिसर बिन्दकी ग्रामीण, विद्युत वितरण खण्ड खागा युवराज नगर, खागा टाउन में 17, 18, 19 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। जहां पर नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा क...