हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बालिकाओं के टीकाकरण के लिए मेगा अभियान चलाया गया। मेगा अभियान के तहत 09 वर्ष से लेकर 14 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों का पीएचवी वैक्सीन से टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विशाल प्रकाश ने बताया कि मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान 3357 छात्राओं को प्रथम डोज एवं 2746 छात्राओं को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए ह्मूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है, ताकि लक्ष्य के अनुरुप टीकाकरण अभियान को सफल हो। उन्होंने बताया कि पीएचवी टीकाकरण के लिए विशेष रूप जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 16 हजार 504 बालिकाओं को प्रथम डोज एवं ...