गाजीपुर, जुलाई 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले के चारों बिजली वितरण खंडों में गुरुवार से तीन दिन तक आयोजित होने वाले मेगा कैंप के पहले दिन कुल 1294 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से मौके पर 834 उपभोक्ताओं का बिजली संबंधी समस्याओं को निस्तारण करने का दावा विभागीय अधिकारियों ने किया। यह कैंप अगले दो दिनों तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा। बिजली विभाग ने संबंधित उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए जिले के चारों डिवीजन पर मेगा कैंप आयोजिन हुआ। जिसमें पहले दिन खण्ड प्रथम जंगीपुर में कुल 312 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 187 उपभोक्ताओं का निस्तारण किया गया। खंड नगर आमघाट में 320 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें मौके पर 256 लोगों का निस्तारण किया गया। खंड सैदपुर में कुल 299 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 175 लोगों का तत्काल निस्तारण किया गया। जमानिया खंड में...