संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत सेवा महाभियान के अंतर्गत गुरुवार को मेंहदावल के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर की शुरूआत हुई। पहले दिन 50 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें 14 उपभोक्ताओं के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिशासी अभियंता पीके गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 50 उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान 14 समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित उपखंड अधिकारियों को सौंप दिया गया। अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। एक्सईएन पीके गुप्ता ने कहा कि 17 से 19 जुलाई तक इस शिविर का आयोजन खंड स्तर पर किया जा रहा है। उपभोक्ता शिविर में ...