मऊ, जुलाई 20 -- मऊ, संवाददाता। विद्युत वितरण कार्यालय पर आयोजित मेगा कैंप में उपभोक्ताओं ने अपनी बिजली से सम्बंधित समस्या लेकर आए। इस दौरान 153 शिकायती पत्रों में 15 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम भुवनराज सिंह ने बताया कि मेगा कैंप के दौरान बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी हो सके। बताया कि मेगा कैम्प के आयोजन की तिथि बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...