संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा खलीलाबाद ब्लाक सभागार में महा मेंगा कैंप में शुक्रवार को 126 उपभोक्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद के कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही। इस कैंप में उपभोक्ताओं ने गलत बिल, मीटर खराब होने, नए कनेक्शन, भार वृद्धि समेत अन्य शिकायतें दर्ज करवाईं। इसमें 82 उपभोक्ताओं के समस्याओं का अधिकारियों ने तुरंत समाधान किया। वहीं 85 कनेक्शनधारकों से 4.61 लाख रुपये जमा करवाया गया। अधिशासी अभियन्ता इं. राजेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तीन दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में आये सभी उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निरस्तारण किया जा रहा है। यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या हो रही हो तो वे कार्या...