बरेली, मई 19 -- बरेली। उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण को बिजली निगम 21 मई को मेगा कैंप लगाने जा रहा है। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। मेगा कैंप स्थल से संबंधित कार्यरत विभागीय एवं आउटसोर्स सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए हैं। मेगा कैंपों का नेतृत्व संबंधित एक्सईएन करेंगे। कैंप में बिजली बिलों का संशोधन, खराब मीटरों को बदलने, विद्युत भार बढ़ाने, बिजली बिल जमा करने, बकाया वसूली व अन्य राजस्व संबंधी कार्य किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में कैंप किला उपकेंद्र पर कामर्शियल वर्टिकल द्वितीय की अध्यक्षता में लगेगा। जबकि ग्रामीण वितरण खंड प्रथम का कैंप कस्बा सैंथल, मेले वाली पुलिया मजार के पास, द्वितीय वितरण खंड का कैंप नगर पंचायत कंपाउंड फतेहगंज पूर्वी में बहेड़ी में कैंप खंड कार्यालय ब...