पीलीभीत, जुलाई 18 -- पूरनपुर। विद्युत वितरण कार्यालय में आयोजित मेगा कैंप में काफी भीड रही। कैंप में बिजली बिलों का सुधार कर 31. 7 लाख रुपये जमा किए गए। इसके अलावा बकाया भुगतान होने पर 46 लोगों के कनेक्शन भी काटे गए। शासन के आदेश पर गुरुवार को कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सुबह से ही काफी संख्या में लोगों के आने का क्रम शुरु हो गया। कैंप में लोगों ने मीटर रीडिंग गड़बड़ी, ओवरबिलिंग, नाम और पते की त्रुटि और बिलिंग संबंधित समस्याएं अपनी-अपनी रखी। एसडीओ मोहित गुप्ता ने बताया कि कैंप में 31.7 लाख रुपये का कलेक्शन किया गया। 276 लोगों ने अपने बिल को जमा किया है। केंप में सात लोगों ने मीटर से संबंधित 32 लोगों ने बिल से संबंधित अपनी समस्या को रखा। सभी का निस्तारण किया गया। शहर में बकाया पर 46 लोगों के कनेक्शन काटे गए। उन्होंने बताया क...