फतेहपुर, दिसम्बर 26 -- फतेहपुर, संवाददाता विजयीपुर क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र किशनपुर में विद्युत विभाग द्वारा बिल बकाएदारों के लिए मेगा कैंप लगाया गया। जहां लगभग 150 बकायदारों ने 6 लाख 15 हजार रुपए बिल जमा किया। वहीं सर्वर की समस्या के कारण कुछ उपभोक्ता वापस भी लौट गए। विद्युत अवर अभियंता नुसरत अली की मौजूदगी में उप केंद्र परिसर किशनपुर में विद्युत बिल बकायदारों के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया था जहां विद्युत बकाएदारों को बिल में भारी छूट मिल रही थी तथा गड़बड़ विद्युत बिल का संशोधन भी हो रहे थे इस कैम्प में लगभग 150 उपभोक्ताओं ने लगभग 6 लाख Rs.15 हजार बकाया बिल जमा किया। वहीं कई उपभोक्ताओं के गड़बड़ बिल भी सुधारे गए गया। इस मौके पर टीजीटू अखिलेश्वर प्रताप एसएसओ अमित सिंह भोला सिंह शशिकांत अग्निहोत्री श्याम बाबू सिंह रविकरन, वीरेंद्र...