भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले की नौ साल की बच्चियों से लेकर 14 साल तक की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर हरेक प्रखंड अस्पतालों में मेगा अभियान चला। इस दौरान कुल 1044 बच्चियों-किशोरियों को कैंसर से बचाव (एचपीवी) का टीका लगाया गया। हालांकि शहरी पीएचसी में नर्सों की हड़ताल के कारण शहर के आठों शहरी पीएचसी में टीकाकरण का काम नहीं हुआ। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि मेगा शिविर में टारगेट को पूरा करने का प्रयास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...